रंगे हाथ दो तस्कर गिरफ्तार

बीरभूम। वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग को पहले ही यह खबर मिल चुकी थी कि 13134 डाउन वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस में तस्करी के लिए कफ सिरप लाई जा रही है। उनके पास यह जानकारी भी थी कि कफ सिरप की खेप बीरभूम जिले के झारखंड सीमा से लगे राजग्राम में उतारी जाएगी। ऐसे में रविवार रात आबकारी विभाग की एक टीम जीआरपी व आरपीएफ जवानों को साथ लेकर झाड़खंड के पाकुड़ स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ गई। राजग्राम में ट्रेन रुकने पर तस्करों की टीम पुलिस की गहमागहमी की वजह से सिरप के कार्टन उतारने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। वहां दो युवकों को लगेज वैन के आस-पास घूमते देख कर जीआरपी को संदेह हुआ। ट्रेन खुलने पर दोनों युवक लगेज वैन के पास वाले डिब्बे में चढ़ गए। सोमवार सुबह जब ट्रेन रामपुरहाट स्टेशन पहुंची तो जीआरपी की टीम ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। दोनों की निशानदेहही पर लगेज वैन से कफ सिरप उतारी गई। लगेज वैन से सौ एमएल की तीन हजार बोतलें बरामद हुई। घटना के बारे में बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक बासुदेव सरकार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार कफ सिरप की यह खेप राजग्राम से मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला ले जाने की योजना थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •