तीसरे मोर्चे पर बन सकती है बात

विज्ञापन

कोलकाता। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। चंद्रशेखर राव ममता से मिलने के लिए कोलकाता पहुंचे। जहां ममता ने गुलदस्ते से उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात गैर-भाजपा मोर्चे के गठन के लिए अहम मानी जा रही है। दोनों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। बता दें कि राव राजनीतिक पार्टियों के लिए राष्ट्रीय मोर्चा बनाने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। सीएम ऑफिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राव इस बात पर जोर देंगे कि वह कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प तलाश रहे हैं। इसलिए केंद्र स्तर पर एक समानांतर चलने वाली सरकार होनी चाहिए। 3 मार्च को तीसरे मोर्चे की बात पर राव ने कहा था कि वह दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं जिसमें वामदल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि वो सरकार में प्रभावी बदलाव लाना चाहते हैं। 70 सालों के कांग्रेस और बीजेपी के शासन की वजह से राजनीतिक सिस्टम फेल हो गया है।हमें लोगों के बेहतर जीवन के लिए बदलाव लाना होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

हम सामाजिक न्याय औऱ भ्रष्टाचार मुक्त समाज की बात कर रहे हैं। हर दिन कोई न कोई दलित मारा जा रहा है, जिन जगहों पर दलित मारे जा रहे हैं उनमें से कुछ राज्यों में बीजेपी की सरकार है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सबसे पहले राव को तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की बात कही थी। वहीं अजीत जोगी और पूर्व झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपना समर्थन देने की बात कही थी। राव ने 5 मार्च को घोषणा की थी कि वह राजनीतिक मोर्चे की अगुवाई के लिए तैयार हैं। इससे पहले मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने अगले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा बनाने की बात कही थी. जेठमलानी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अगले चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए ममता तीसरे मोर्चे की अगुवाई करें. ममता में देश का अगला प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है’।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •