काम आया ममता बनर्जी का चुनावी गणित

कोलकाता। उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो सीटों के उपचुनाव नतीजों ने विपक्ष की सियासी उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। लेकिन क्या आपकों पता है कि ममता बनर्जी की एक सलाह ने यूपी में बीजेपी का सिरदर्द बढ़ा दिया है। गोरखपुर और फूलपुर दोनों लोकसभा सीटें जो बीजेपी 2014 में कई लाख के अंतर से जीती थी पिछले महीनें हुए उपचुनाव में हार गई। इन दोनों सीटों पर बीजेपी की हार के पीछे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का सियासी तालमेल है। दोनों पार्टियों में चुनाव परिणाम मधुर होते जा रहे हैं। जहां एक तरफ चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने खुद जाकर मायावती को चुनाव में समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है तो वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने मायावती और आखिलेश यादव की पिक्चर एक ही पोस्टर पर दिखाई दे रही है। इस सब करिश्में के पीछे एक सलाह है जो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी थी। जी हां, ममता बनर्जी ने बंगाल में बैठे-बैठे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए मुश्किले खड़ी कर दी हैं।​समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा के अनुसार,”ममता बनर्जी ने ही सबसे पहले अखिलेश यादव को ये सुझाव दिया था कि उन्हें मायावती से चुनाव पूर्व गठबंधन कर लेना चाहिए। ये सुझाव का असर बहुत अच्छा रहा और ये पता चल गया कि 2019 के लिए बीजेपी अपराजय नहीं है।” नंदा ने बताया कि 2 दिसंबर 2017 को अखिलेश जी और मैं उनसे मिलने गए थे। उन्होंने हमें मायावतीजी के साथ सीटें साझा करने की सलाह दी थी। हिचक के बाद हमने कहा कि हम इस पर चर्चा करके फैसला करेंगे।” ममता की एक सलाह सबसे बड़े सूबे में बीजेपी के लिए सिरदर्द का कारम बन गई है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •