कोलकाता। कभी जिसके नाम पर जंगल महल में माओवादी तक दहशत खाते थें आज वही भारती घोष राज्य सरकार की नजर की किरकुरी बनी हुई है। ऐसे में भारती घोष मामले में सीआईडी ने मेदिनीपुर के कई फ्लैटों में छापेमारी की। सीआईडी की टीम ने कुईकोठा और रवीन्द्र नगर इलाके के फ्लैटों में छापेमारी की। पूर्व आईपीएस भारती घोष पश्चिम मेदिनीपुर की पुलिस अधिक्षक थी। उनके खिलाफ चल रहे मामले को लेकर ही फ्लैटों में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिन फ्लैटों में छापेमारी की गई वह भारती घोष के नाम पर नहीं थे। सीआईडी को तलाशी के दौरान काफी कागजात मिले हैं। तलाशी के बाद उन फ्लैटों को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि जिन फ्लैटों की तलाशी ली गई उनमें से एक फ्लैट भारती घोष के पूर्व सुरक्षाकर्मी का था। बहरहाल मामले पर और ज्यादा कुछ बताने से इंकार किय़ा जा रहा है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •