कोलकाता। टीडीपी के एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद विपक्ष पूरा एकजुट हो गया है। सियासी खींचतान के बाद राज्य की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने टीडीपी के फैसला का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए सभी विपक्षी दलों से आग्रह किया कि अत्याचार, आर्थिक आपदाओं और राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ मिलकर काम करें। ममता ने कहा कि देश को तबाही से बचाने के लिए टीडीपी जैसे फैसले लेने की आवश्यकता है।ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं एनडीए छोड़ने के टीडीपी के फैसले का स्वागत करती हूं। देश की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए ऐसी कार्रवाई की जानी चाहिए।’ इस बीच टीडीपी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का भी ममता बनर्जी ने समर्थन किया है। बता दें कि पार्टी के पोलित ब्यूरो ने सर्वसम्मति से पार्टी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू के साथ टेली कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह फैसला लिया है।गौरतलब है कि ममता बनर्जी की यह टिप्पणी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के आज सुबह (शुक्रवार) को एनडीए सरकार से गठबंधन तोड़ने के बाद आई। आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने से खफा टीडीपी ने पहले केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दिया और आज एनडीए का भी साथ छोड़ दिया। टीडीपी की नाराजगी को देखते हुए इस बात का पहले से अंदेशा था कि वह एनडीए से अलग होने का फैसला ले सकती है और आखिरकार वही हुआ। इस बीच, टीडीपी सांसद थोटा नरसिम्‍हन का बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा है हमारी पार्टी संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश करेगी। हमने फैसला कर लिया है। हम एनडीए से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि टीडीपी सोमवार को संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश करने की तैयारी में है और इसको कई विपक्षी पार्टियों का समर्थन भी मिल गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •