बदमाशों किया ने बोगी पर पथराव भी

कोलकाता। जमुई स्टेशन के पास मंगलवार देर रात पटना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में हथियारबंद लुटेरों ने पहले तो यात्रियाें से मारपीट कर लूटपाट की। उसके बाद ट्रेन से उतरने के बाद पथराव किया। जमुई स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही ट्रेन पर सवार 6 लुटेरों ने एस-4 बोगी के यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी।लुटेरे यात्रियों का बैग लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी ट्रेन में मौजूद आर्मी जवान विराट ने एक लुटेरे को दबोच लिया। यात्रियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने शोर मचाकर साथी को बुलाया तो उसने हथियार दिखाते हुए यात्रियों को मारने की धमकी दी। ट्रेन के कटौना हॉल्ट पहुंचते ही लुटेरों ने चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन पर 15 और लुटेरे हथियार लहराते सवार हो गए। एक बोगी में इतने लुटेरों के आ जाने से यात्री डर गए और पकड़े गए लुटेरे को छोड़ दिया। लुटेरों ने कई यात्रियों से लूटपाट की, और जेवर व गहने न देने पर कुछ यात्रियों को पीटा। ट्रेन खुलने पर सभी लुटेरे पैसे और सामान लेकर नीचे उतर गए।ट्रेन से उतर सभी लुटेरों ने बोगी पर पथराव किया। इससे खिड़की का शीशा टूट गया व सगीर, लव, अनवरी सहित कई घायल हो गए। लुटेरों ने सगीर दंपती का बैग, लव का बैग, पैसा व मोबाइल सहित 50 हजार से अधिक की संपत्ति लूट ली। लुटेरे पूरी बोगी लूटना चाहते थे, पर साथी के पकड़े जाने से लूट नहीं सके।ट्रेन में सुरक्षा नहीं होने से यात्रियों ने रात 12:20 बजे ट्रेन के झाझा पहुंचते ही हंगामा किया। जवानों को तैनात नहीं करने से यात्री उग्र थे। घायलों का इलाज करने के बाद झाझा से रात 1:00 बजे ट्रेन रवानगी की सूचना दी गई, पर यात्रियों ने ट्रेन रुकवा दी। ट्रेन सुबह 3:30 बजे तक झाझा में खड़ी रही। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन कोलकाता रवाना हुई।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •