80 झोपड़ियां जलकर खाक
आग की लपटों से जुझती रही दमकल की 20 इंजने
आग से फूलमार्केट को नुकसान नहीं

कोलकाता/हावड़ा। महानगर में अगलगी का दौर जारी है। हावड़ा ब्रिज के निकट अर्मेनियन घाट के पास एक गोदाम में गुरुवार दोपहर फिर आग लग जाने से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खबर के लिखे जाने तक दमकल कर्मी 20 इंजनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुटे थें । आग जहां लगी वहीं फूलमार्केट भी है और आग की हड़कंप यहां रही। आग की वजह से दुकानदार भयभीत हो गए थे। हालांकि, आग से फूलमार्केट को नुकसान नहीं पहुंचा है। गंगा का किनारा होने की वजह से हवा भी चल रही थी जिसकी वजह से आग तेजी से फैलने लगी और गोदाम के पास बनी कुछ झोपड़ियों को भी चपेट में ले ली।आग की चपेट में आकर 80 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। घटना की भयावहता को देखते हुए दमदम-प्रिन्सेपघाट रूट की चक्र रेल सेवा बंद कर दी गई। गोदाम में तो कोई व्यक्ति नहीं फंसा था लेकिन झोपड़ियों में लोगों के फंसे होने की संभावना है। दमकल के 20 इंजन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दमदम तथा पोस्ता थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। स्ट्राण्ड रोड पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया. रास्ते को खाली कर लिया गया है आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है. बिजली सेवा बंद है। अग्निकांड की वजह का पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है गोदाम में केमिकल रखे हुए थे जिसकी वजह से आग तेजी से फैला है। अग्निकांड की वजह से सर्कुलर रेल सेवा को बंद कर दिया गया था। क्योंकि, गोदाम रेल लाइन से कुछ दूरी पर स्थित था। कुछ दिन पहले भी स्ट्रांड रोड से सटे अर्मेनियन घाट के निकट एक और गोदाम आग में खाक हो गया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •