भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने दिल्ली सरकार को भेजा पत्र

ए. हक

दार्जिलिंग/कोलकाता। लगता है कि अब पुलिस अधिकारी सौम्यजीत द्वारा कथित तौर पर धमकी दिये जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। दार्जिलिंग के भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने उक्त मामले में पुलिस अधिकारी सौम्यजीत के खिलाफ केन्द्र से एनआईए जांच की मांग की है। भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया दिल्ली सरकार को भेजा पत्र भी भेज दिया है। दार्जिलिंग थाना के आईसी सौम्यजीत राय पर मोर्चा कार्यकर्ता अच्युतम भट्टराई को फोन पर धमकी देने का आरोप है। आरोप है कि उक्त पुलिस अधिकारी ने भट्टराई को घर जला देने व उनकी मां-बहन के साथ दुष्कर्म किये जाने की धमकी दी थी। मोर्चा ने आईसी के फोन कॉल का ऑडियो क्लिप कल सार्वजनिक किया। एसआई की खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अच्युतम भट्टराई की मां शकुंतला देवी ने दार्जिलिंग पुलिस को पत्र लिखा है। दूसरी ओर, दार्जिलिंग के भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने दार्जिलिंग सदर थाना के आईसी सौम्यजीत राय के खिलाफ जल्द जांच की गुहार लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय व केन्द्रीय नारी व शिशु कल्याण मंत्री को भी पत्र लिखा हैं। एसएस अहलुवालिया ने एनआईए व राष्ट्रीय महिला आयोग को इस मामले में जांच करने की मांग की है। लिखित शिकायत के साथ अहलूवालिया ने ऑडियो क्लिप का लिंक भी राजनाथ सिंह व मेनका गांधी के पास भेज दिए जाने की जानकारी दी।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •