इंदौर गई राज्य की सीआईडी

कोलकाता। राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में बाल तस्करी से जुड़े़ बहुचर्चित मामले में इस सूबे की पुलिस के अपराध जांच विभाग यानी सीआईडी ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से इंदौर में पूछताछ की है। विजयवर्गीय पार्टी में बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं। इंदौर उनका गृह नगर है। सूत्रों ने सोमावर को बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में विजयवर्गीय से पूछताछ की। इंदौर के एडीजी अजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की। अजय शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी के उपाधीक्षक की अगुवाई वाले दल को विजयवर्गीय से पूछताछ के लिए एक अदालती आदेश के आधार पर उनके कार्यालय परिसर का कॉन्फ्रेंस हॉल मुहैया कराया गया। शर्मा ने यह कहते हुए विस्तृत ब्योरा देने में असमर्थता जाहिर कि मामला पश्चिम बंगाल पुलिस से जुड़ा है। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पिछले साल जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था। यह गिरोह गोद देने के करार की आड़ में बच्चों को देशी-विदेशी लोगों को कथित रूप से बेच देता था। इस मामले में कुछ अन्य लोगों के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की तत्कालीन महासचिव जूही चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद बीजेपी जूही को उनके पद से बर्खास्त कर चुकी है। इस बीच, विजयवर्गीय के स्थानीय कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने भाजपा महासचिव से यहां ‘सामान्य पूछताछ’ की। प्रवक्ता ने कहा कि जूही या बाल तस्करी मामले के किसी भी अन्य आरोपी से विजयवर्गीय का कभी कोई सीधा सम्पर्क नहीं रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘सियासी दुश्मनी’ के कारण बीजेपी महासचिव को मामले में जबरन फंसाना चाहती है। जूही की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल सीआईडी भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली से बाल तस्करी मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •