डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बनर्जी राजधानी में
दिल्ली में भगवा विरोधी नेताओं की जमघट

कोलकाता। भले ही राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राज्य सभा के लिये कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी को समर्थन कर रहीं हो, लेकिन ममता बनर्जी कई मामलों में सबसे अलग है। ऐसे में दीदी की नीति से बीजेपी और एनडीए के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी की कोशिश को बड़ा झटका बताया जा रहा है। यानी ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी की डिनर में दूरी बनाने का फैसला किया है। आज सोनिया गांधी की तरफ से प्रस्तावित डिनर में ज्यादातर विपक्ष नेता शामिल होने के लिये राजधानी में थें लेकिन तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के इस डिनर में खबर के लिखे जाने तक शामिल नहीं हुई थी। हलांकि खबरों की माने तो सोनिया के डिनर में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बनर्जी तो शामिल हेने के लिये राजधानी में थें। सोनिया गांधी ने यह पहल ऐसे समय में की है जबकि गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है। इससे पहले टीआरएस प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श करने का प्रस्ताव दिया था. सोनिया गांधी की इस डिनर पार्टी में राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। साथ ही एनडीए से बगावत कर अलग हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के भी इस डिनर में शामिल होने की खबर है। कांग्रेस की तरफ से आयोजित डिनर में विपक्ष के कौन-कौन नेता शामिल होते हैं यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के एनडीए से अलगाव के बाद एक गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेस तीसरे फ्रंट की बात सामने आ रही है। उन्होंने खुद इसका संकेत दिया है। यही नहीं वह इसकी अगुवाई के लिए तैयार हैं और उन्हें तृणमुल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने समर्थन भी किया है।ऐसा भी माना जा रहा है कि ममता खुद अपने स्तर पर बीजेपी को हराने के लिए तीसरा मोर्चा तैयार करने की अगुवाई करना चाहती हैं। इसके लिए वह अलग-अलग पार्टियों से बात कर रही हैं। हाल ही में उनके डीएमके के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन से बातचीत की खबर आई थी। कांग्रेस के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह डिनर पक्का करेगा कि सभी विपक्षी पार्टियां संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह बीजेपी को घेरेंगी।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •