किसी ने ‘लेडी किम जोंग’ कहा, तो किसी ने ‘बांग्लादेश की रानी’

बीरभूम/कोलकाता। राज्य के बोलपुर जिले के शांतिनिकेतन में स्थित विश्व प्रसिद्ध विश्व भारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पेड़ काटने का विरोध किया, तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. शांति निकेतन के पास श्यामबत्ती क्षेत्र में पेड़ की कटाई हो रही थी. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, जिसमें छात्राएं भी शामिल थीं, ने इसका विरोध किया. इनका विरोध स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा और उन्होंने विद्यार्थियों पर हमला कर दिया. महिला छात्रों के साथ भी मारपीट की गयी. इसका विजुअल ट्विटर पर वायरल हो गया है. हालांकि, इस संबंध में अब तक प्रशासन या सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन, सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी खूब आलोचना हो रही है.राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शनिवार को सोशल मीडिया पर कई नये नाम मिले. किसी ने उन्हें लेडी किम जोंग उन कहा, तो किसी ने ‘बांग्लादेश की रानी’. यहां तक कि एक महिला ने उन्हें ‘पश्चिम बंगाल की खलनायक’ तक का दर्जा दे दिया. राजीव रावत ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के गुस्से को त्रिपुरा चुनाव से जोड़ दिया. उन्होंने लिखा कि त्रिपुरा चुनावों के परिणाम से लेडी किम जोंग उन और उनकी सेना का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.नेटिजेंस ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इसके लिए निशाने पर लिया है. ज्योत्सना देवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की खलनायक करार दिया है. संदीप ने सवाल किया है कि यह टीएमसी है या द माफिया कंपनी? ममता बनर्जी और उनके शासन पर तंज कसते हुए किसी ने अपनी प्रतिक्रिया इन शब्दों में दी है, ‘ये तो ममता दीदी के शांति दूत हैं.’ वहीं एक महिला ने लिखा कि आप एक चीज भूल रही हैं : ‘बांग्लादेश की रानी’. राजीव रावत ने इस घटना पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा कि त्रिपुरा के चुनाव परिणामों के बाद लेडी किम जोंग उन और उनकी सेना का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. शांतिनिकेतन की घटना पर एक व्यक्ति ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कम्युनिस्टों की तरह ममता बनर्जी के शासन के भी गिने-चुने दिन शेष रह गये हैं. बंगालियों को भी इस बात का एहसास हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जाग जाओ. पश्चिम बंगाल अब ‘वेस्ट’ बंगाल बन गया है. अपने राज्य को बर्बाद होने से बचायें.

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •