कई जगहों पर धूने गये भाजपाई

जाकीर अली/ जेपी शर्मा 

कोलकाता। महानगर के कालीघाट में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना के बाद भाजपा की ओर से शुरू किए गया मूर्ति शुद्धिकरण अभियान गुरुवार के बाद शुक्रवार को राज्य भर में चलाया गया। आसनसोल से लेकर उत्तर चौबीस परगना व हावड़ा में भी शुद्धिकरण का कथित कार्यक्रम चला। इस दिन उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा व श्यामनगर में भाजपा समर्थकों ने श्यामा प्रसाद की प्रतिमाओं का शुद्धिकरण किया। भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष अहिन्द्र नाथ बसु के नेतृत्व में किए गए शुद्धिकरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा समर्थकों ने श्यामनगर के चौरंगी के नजदीक मदर डेयरी मोड़ एवं नोआपाड़ा थाना मोड़ पर स्थापित डॉ श्यामाप्रसाद की प्रतिमाओं को गंगाजल एवं दूध से धोया एवं उनपर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान अहिन्द्र नाथ बसु ने कहा कि कोलकाता में जिस तरह से तृणमूल के बदमाशों ने मूर्ति शुद्धिकरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किए उसी के विरोध में बैरकपुर में मूर्ति शुद्धिकरण कार्यक्रम किया गया। वहीं हुगली और श्रीरामपुर के कई इलाके में बीजेपी और तृणमूल समर्थकों के बीच आपसी घमासान देखने को मिला। हुगली मंडल के अध्यक्ष बापन हाजरा जब इलाके के श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर शुद्धीकरण करने पहुंचे, तो कुछ अत्रात लोगों ने उन पर हमला कर दिया और वे घायल हो गये। इसके अलावा बेहाला के संघश्री के सामने भी बीजेपी समर्थकों ने डा मुखर्जी की प्रतिमा पर गंगाजल और दुध से शुद्धीकरण किया। श्यामनगर में भी बीजेपी ने इस कार्यक्रम को रखा।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •