मुंह पर रुमाल बांध कर पहुंचे थे लूटेरे

जाकीर अली
हुगली। पाण्डुआ थाना इलाके के तन्ना मोड़ के समीप जी टी रोड स्थित आन्ध्रा बैंक में लाकों के लूट कांड में अपराधियों का कोई सुराग नही मिल सका हा। जबकि घटना के चौबीस घंटे बित चुके है। उक्त बैंक में बदमाश मंगलवार को दिनदहाड़े लूट को अंजाम देते हुए चार लाख तीस हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। आज भी पुलिस लुटेरों को गिरफ्त में लेने का प्रयास कर रही थी। वहीं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि मुंह पर रुमाल बांध कर तीन लुटेरे आन्ध्रा बैंक में लंच ब्रेक के समय घुसे। बैंक में तीन कर्मी और चार ग्राहक थे। बैंक में घुसने के साथ ही लुटेरों ने बैंक का शटर नीचे गिरा दिया। इसके बाद तीनों ने रिवाल्वर निकाल ली। इनमें से एक रिवाल्वर के साथ बैंक मैनेजर के पास, दूसरा कैशियर के पास और तीसरा ग्राहकों के पास खड़ा हो गया। पहले कैशियर से रुपए लूटे उसके बाद कैशियर व बैंक मैनेजर को बैंक के कैश बाक्स के पास ले गए उनसे ही कैश बॉक्स खुलवाया और उसमें रखे रुपए भी लूट लिया। इसके बाद तीनों सभी को धमकाते हुए पहले तल्ले पर स्थित बैंक से नीचे उतर गए। उनके जाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। उसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया। नाका लगा दिया और इसके बाद भी लुटेरे भागने में सफल रहे। एसपी सुकेश जैन ने बताया कि बैंक लूट में शामिल लुटरों की तलाश में पुलिस की टीम जगह जगह छापामारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •