जगदीश यादव

कोलकाता।

adv.

महानगर कोलकाता उत्सव मनाने में किसी से पीछे नहीं रहता है। बस अवसर मिलने की देर भर है। जहां राज्य की सीएम ममता बनर्जी के चार दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा करते ही होली की मौज मनाने वालों की जैसे बन आयी है। ऐसे में होली का खुमार सिर चढ़ने लगा है। महानगर के बड़ाबाजार सहित जानबाजार, खिदिरपुर सहित सभी प्रमुख बाजारों में होली की सामग्री खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है। जहां मोदी मुखौटे व पिचकारी बच्चो  को अपनी ओर खिच रही है तो ड्रैगन यानी चाइनीज पिचकारियों ने पूरे बाजार पर कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा इंगलिश सेंटेड गुलाल, हर्बल गुलाल, बैलून, चंदन आदि भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। देश की सत्ता पर काबिज पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र व कार्टून वाली पिचकारियां खूब नजर आ रही है। यानि इस बार बच्चे मोदी पिचकारी से एक –दूसरे पर रंग डालते नजर आएंगे। बाजार में होली सामग्री के तौर पर कई तरह की पिचकारियां, टोपियां, चंदन, अबीर, इंगलिश सेंटेड गुलाल, हर्बल गुलाल, मुखौटे, रंगों वाले कैप्सूल, बैलून, झाड़ी बैलून, गुझिया बनाने का सांचा आदि मिल रही हैं। पिचकारियों में छोटा भीम टैंक व गन, मछली पिचकारी, एंग्री बर्ड टैंक व पिचकारी, मिक्की माउस टैंक व पंप पिचकारियां बिक रही हैं। इनकी भिन्न-भिन्न कीमत रखी गई हैं। गन व टैंक पिचकारियां 40 रुपये से लेकर 1350 रुपये तक बिक रही हैं। वहीं रंगों वाला कैप्सूल 35 रुपये में मिल रहा है। एक पैकेट में करीब 100 कैप्सूल हैं। झाड़ी बैलून 150 रुपये। हैप्पी होली कैप-120 रुपये व सामान्य टोपियां 10 से 50 रुपये तक। छोटा भीम 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक, हर्बल गुलाल पैकेट 20 रुपये। सेंटेड गुलाल 30 रुपये पैकेट, चंदन 50 रुपये की एक डिब्बी, मास्क 30 से 50 रुपये तक। गुझिया बनाने का प्लास्टिक सांचा 30 रुपये। एंग्री बर्ड पिचकारी 450 रुपये व मिकी माउस 250 से 500 रुपये। स्ट्रेट गन 3 लीटर वाली 1350 रुपये में मिल रही है। होली के अवसर पर पिचकारी व रंग आदी बेच रहे ने इस शर्त पर बताया कि उनके नाम को गोपनिय रखा जाये तो वह बाजार का सच बता सकते हैं। उक्त दुकानदार की माने तो बाजार में सभी दुकानों पर चाइनीज पिचकारियां ही मिल रही हैं। कोई भी देश में निर्मित पिचकारी एकदम कम की संख्या में है। देसी की वकालत करने वाले लोग भी कई कारणो चायनीज पिचकारी ले रहे है। क्योंकि यह सस्ती, अच्छी व सुंदर है। बच्चों को यह पिचकारियां खूब पसंद आ रही हैं।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •