पूर्व आइपीएस अधिकारी पर राज्य सरकार की गाज गिरना जारी 

कोलकाता। पूर्व आइपीएस अधिकारी व एसपी भारती घोष के पति एमएवी राजू पर राज्य सरकार की गाज गिरना जारी है। आज सीआईडी ने भारती घोष के पति एमएवी राजू के निवास में छापे मार कर फिर दो करोड़ रुपये बरामद किया है। सीआईडी (डीआईजी) निशात परवेज ने बताया कि आज सीआईडी ने भारती घोष के पति एमएवी राजू के दासपुर स्थित एक फ्लैट में उक्त अभियान चलाया व दो करोड़ रुपये बरामद किये। अब तक दासपुर सोना कांड में सीआईडी ने पांच करोड़ की बरामदगी की है। जबकि इससे पहले चार बैंक अकाउंट फ्रिज करने के बाद सीआईडी ने अपने आपरेशन भारती घोष के तहत भारती घोष के के सरकारी बैंक के लाकर पर हमला बोलते हुये उनके पति को लेकर तलाशी किया है और बैंक के लाकर से लगभग 110 तोला सोना बरामद किया है. कथित अवैध वसूली के मामले में पश्चिम बंगाल की पूर्व आइपीएस अधिकारी व एसपी भारती घोष के आनंदपुर मदुरदाहा स्थित आवास पर सीआइडी की छापेमारी के दौरान बरामद भारी मात्रा में कैश और अन्य दस्तावेजों को लेकर पहली बार सीआइडी ने उनके पति एमएवी राजू से पूछताछ की है. मंगलवार सुबह को ही भारती घोष के पति सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन पहुंचे थें.  उनके साथ उनके वकील पिनाकी भट्टाचार्य भी थे. घंटो तक भारती के पति से सीआईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. लगातार उनसे सवाल पूछे गये. सीआईडी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पूछताछ के दौरान उनके बयानों को रिकार्ड किया गया. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सीआइडी उनसे यह जानना चाही है कि रंगदारी से वसूले गए रुपये का निवेश कहां-कहां किया गया है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. एक ओर सीआईडी की टीम भवानी भवन में भारती के पति से पूछताछ कर रही थी तो दूसरी टीम सदर्न एवेन्यू स्थित बैंक में भारती के लॉकर की तलाशी ले रही थी. उनके वकील की मौजूदगी में बैंक का लॉकर खोला गया है, जहां से लगभग 110 भरी सोना बरामद हुआ है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है. जांच के नाम पर सीआइडी अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया है. मंगलवार को कोर्ट से अनुमति लेने के बाद भारती घोष के लॉकर को खोला गया था.
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •