नईदिल्ली। भारत की “एक्ट ईस्ट” नीति के संचालन और संकल्प को दिखाते हुए रियर एडमिरल एस.वी. भोकारे, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट के कमान में भारतीय नौसेना का पूर्वी बेड़ा बुधवार को दक्षिण चीन तथा उत्तर-पश्चिम प्रशांत में ढाई महीने की तैनाती के लिए रवाना हुआ। विदेशी तैनाती के दौरान पूर्वी बेड़े के जहाज केम रैन खाड़ी (वियतनाम), सुबिक खाड़ी (फिलीपींस), सासेबो (जापान), बुसान (दक्षिण कोरिया), व्लादीवोसतोक (रूस) तथा पोर्ट केलैंग (मलेशिया) में रूकेंगे।
इस तैनाती में कैप्टन एन. प्रमोद तथा के.एस. राजकुमार की कमान में स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल लैस सतपुरा और सहयाद्री जहाज, कैप्टन गगन कौशल की कमान में आत्याधुनिक बेड़ा समर्थक जहाज आईएनएस शक्ति, कमांडर शरद सिनसुनवाल की कमान में स्वदेशी निर्देशित मिसाइल जंगीपोत शामिल हो रहे हैं।
प्रत्येक बंदरगाह की यात्रा चार दिनों की होगी इसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना तथा नौसेनाओं के बीच अंतर कार्य गतिविधियां बढ़ाना है। बंदरगाहों पर ठहरने के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों तथा नौसैनिक कर्मियों के बीच पेशेवर संवाद का आयोजन किया जाएगा। मेजबान नौसैना के साथ पैसेक्स की भी योजना बनाई गई है। महत्वपूर्ण सामरिक महत्व के क्षेत्रों में झंड़ा दिखाने के अलावा ये जहाज अमरीकी नौसैना तथा जीएमएसडीएफ के साथ समुद्री अभ्यास मालाबार-16 में भी भाग लेंगे।

 

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •