मालदा में केन्द्र सरकार पर जमर गरजीं सीएम

मालदा। बैंक आम लोगों के भरोसे की एक संस्थान है, जहां लोग अपने संचित धन को रखते है। लेकिन इन बैंकों में लूट चल रही है। उक्त बात आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा में एक जनसभा में कही। उन्होंने  पंजाब नेशनल बैंक में हुए वित्तीय धोखाधड़ी मामले की पूर्ण जांच कराने की मांग करते हुए केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  वह केंद्र सरकार को तब तक चैन की सांस नहीं लेनी देगी, जब तक लोगों के पैसे सुरक्षित नहीं होंगे । ममता बन्रजी ने कहा कि देश भर में कर्ज नहीं चुका पाने के कारण 12 हजार किसानों ने खुदकुशी की है। वहीं देश में ऐसे भी लोग हैं जो बैंकों का पैसा लूटकर बलायन कर चुका है। कहा जा रहा है कि गायों का आधार कार्ड होगा और इसी आधार के द्वारा आम जनता के रुपयों की लूट चल रही है।  केनद्र की सरकार आम लोगों पर कर का बोझ लाद रही है तो पीएफ के नाम पर लोगों के पैसे में कटौती की जा रही है। बैंक पीएफ के सूद के दर को कम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जिसके लिये राज्य सरकार की योजनाएं नहीं है। हमने सबके लिये किया है। लेकिन आप सभी जानते हैं कि पूर्व की माकपा सरकार ने जानबूझ कर राज्य पर कर्ज का बोध लाद दिया है। ऐसे में हमारे उपर दिल्ली सरकार का कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहै। ममता बनर्जी आज जिले में प्रशासनिक योजनाओं के उद्घाटन के लिये आयी थी। उन्होंने जिले के खेल के मैदान में 46 योजनाओं का शिलान्याश किया। साथ 28 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लगभग सात हजार लोगों में तमाम लोगों को परिसेवा प्रदान की । सीएम ने भाजपा सरकार की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि राज्य में भी विभेद पैदा करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। लेकिन राज्य के लोग समझते हैं कि कौन क्या कर रहा है। सीएम ने मालदा जिले के युवक युवतियों को स्मबोधित करते हुए कहा कि वह ोग सरकार की योजनाों का फायदा उथाये और देश विदेश में राज्य का नाम रौशन करें।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •