एक व्यवसायी से एक करोड़ रुपये मांगने का मामला

कोलकाता। एक करोड़ की कथित रंगदारी मांगने के ममले में उत्तर विधानगर पुलिस ने आज विधाननगर के मेयर सब्यसांची दत्ता के खिलाफ शिकायत ली है। 13 फरवरी को कुरियर के द्वारा एक व्यवसायी मधुसुदन चक्रवर्ती ने थाने में शिकायत भेजा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। बिते दिनों व्यवसायी मधुसुदन चक्रवर्ती से करोड़ों रुपये मांगने के आरोप से सनसनी फैल गयी थी। मधुसुदन चक्रवर्ती ने कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त आरोप लगाते हुए कहा था कि विधाननगर के मेयर सबयसांची दत्ता ने उनसे फोन कर एक करोड़ रुपये की मांग की। यह मांग त्रिपुरा चुनाव से पहले की गयी। व्यवसायी से चुनाव में खर्च के लिये उक्त रुपये मांगने का आरोप चक्रवर्ती ने लगाया ।मधुसुदन चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिते दिन उन्हें 30 लाख रुपये देने के लिये कहा गया था।लेकिन उन्होंने उक्त रुपये नहीं दिये। आरोप है कि इस व्यवसायी को आरोपी नेता ने उक्त दिन भी फोन किया था। ऐसे में व्यवसायी ने मामले की जानकारी कई अन्य तृणमूल नेताओं को दी तो नेताओं ने मामला आपस में सुलझा लेने की बात कही। व्यवसायी के दावें को माने तो उन्होंने सम्बंधित मामले में फोन रिकार्ड कर रखा है। व्यवसायी के आरोप के अनुसार इससे पहले उन्होंने इस नेता के एक आदमी विद्युत गांगोपाध्याय को 2.30 लाख रुपये दिया भी है। इसके बाद फिर फोन कर दत्ता ने उनसे तीन तारीख को 30 लाख की मांग की तो उन्होंने इतने रुपये उस समय नहीं होने की बात कहकर टाल दिया। इसे बाद ही दत्ता के द्वारा पैसा नहीं देने पर परिणाम भुगतने की बात कही। व्यवसायी का कहना है कि वह दहशत में हैं और उन्हें हमेशा डर लग रहा है कि कहीं कुछ हो नहीं जाये। मधुसुदन चक्रवर्ती ने कहा कि वह राज्य की सीएम ममता बनर्जी के पास गुहार लगायेगें। मामले पर मेयर दत्ता ने खुद प्रश्न उठाते हुए कहा था कि अगर मैने किसी से पैसे मांगा है तो वह पुलिस थाने में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाया। कथित भुक्तभोगी कोर्ट क्यों नहीं गया। बहरहाल खबर के लिखे जाने तक यह साबित नहीं हो सका था कि सब्यसांची दत्ता ने इस व्यवसायी से रुपये की मांग की है।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •