बीएसएफ ने दबोच पुलिस को सौंपा

कोलकाता। पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से एक उत्तर कोरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। इसके पास उत्तर कोरिया का पासपोर्ट तो मिला लेकिन कोई भी वैध वीजा नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक, 30 साल के जुंग हो का कहना है कि वह बांग्लादेश में एक उत्तर कोरियाई कंपनी में काम करता है जो खनन के उपकरण बनाती है।फिलहाल जुंग को न्यायिक हिरासत में रखा गया है। अब ऐसे व्यक्ति की तलाश की जा रही है जो दुभाषिए का काम कर सके, जिससे पुलिस उसकी बात समझ सके। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें जो अब तक समझ आया है कि वह यह है कि जो के पास बांग्लादेश का वीजा है लेकिन वह हमें यह नहीं समझा पा रहा है कि वह बिना वीजा के भारत में क्यों घुसा? ऐसा लगता है कि वह मैनेजर लेवल का अधिकारी है लेकिन यह जानना जरूरी है कि वह इस तरह भारत में क्यों घुसा।’ शुरुआती जांच में यह भी पता चल रहा है कि जो की कुछ बातें सही भी हैं। ढाका में नॉर्थ-कोरियन कंपनी ‘नमनम’ का ऑफिस भी है। बीएसएफ ने उसे सीमा के पास देखा और स्वरूपनगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया, ‘हम यह मानते हैं कि वह कुछ सालों से बांग्लादेश में रह रहा है इसलिए बांग्ला के कुछ शब्द सीख गया है। उसने यह भी बताया कि वह एक दलाल को पैसे देकर भारत में घुसा और वही दलाल जो को बॉर्डर तक ले आया। उसने यह भी बताया कि वह भारत घूमने का बहुत इच्छुक है लेकिन वीजा नहीं मिल पाया।’

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •