साजिश को अंजाम देने ‘राज्य से पांच आतंकी’ पहुंचे थें

जगदीश यादव
कोलकाता।aara1 बिहार में भोजपुर जिले के आरा स्थित एक धर्मशाला में गुरुवार सुबह बम विस्‍फोट के बाद देश भर में जहां सनसनी फैल गयी है । खबरों की माने तो इस वारदात को अंजाम देने के लिये राज्य से पांच आतंकी आरा पहुंचे थें। प्राथमिक पड़ताल में बताया जा रहा है कि उक्त धमाके के तार बंगाल से जूड़े है। भले ही बम कम शक्तिशाली था, जिसके कारण बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस घटना ने यहां किसी बड़ी आपराधिक या आतंकी वारदात की साजिश को भी नाकाम कर दिया। विस्‍फोट में एक शख्‍य के घायल होने की सूचना है, जो उसी अपराधिक गिरोह का सदस्‍य बताया जा रहा है, जो अन्‍य 4 आतंकियों के साथ मिलकर यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। विस्‍फोट आरा के हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में हुआ। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह ही 5 आतंकी पश्चिम बंगाल के महानगर कोलकाता से यहां पहुंचे थे। रेलवे स्‍टेशन पर उतरने के बाद ऑटो से शीशमहल चौक पर पहुंचे और फिर वहीं मौजूद हरखेन धर्मशाला में गए। धर्मशाला के स्टाफ ने कमरे में पहुंचकर सभी को कमरा दिखाया और बाहर निकला। इसी बीच वहां विस्‍फोट हो गया। विस्‍फोट इतना जोरदार था कि कमरे के दोनों दरवाजे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।आशंका जताई जा रही है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने यहां पहुंचे थे। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उनका क्‍या मकसद था। विस्‍फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। आरा के एसपी अवकाश कुमार ने बताया, ‘कमरे में 5 लोग थे, जिनमें से 1 घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है। उनका मकसद क्‍या था, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। कमरे से एक आधार कार्ड और पिस्‍तौल बरामद की गई है।’गौरतलब है कि पिछले महीने भी बोधगया को दहलाने की साजिश की गई थी, जिसे चौकस सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था। इस सिलसिले में 2 आतंकियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। बोधगया में जुलाई 2013 में भी सिलसिलेवार बम विस्‍फोट हुए थे, जिसे इंडियन मुजाहिद्दीन ने अंजाम दिया था। घटना के बाद इंडियन मुजाहिद्दीन के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।बहरहाल मामले की जांच के लिये बिहार की जांच एजेंसी बंगाल का रुख कर सकती है।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •