एक किशोर की हाथ उड़ गयी
घटना स्थल से 13 बम भी बरामद

कोलकाता। महानगर कोलकाता के नामचीन सिटी कालेज में आज सुबह बम धमाके के कारण दहशत फैली. इस घटना में दो किशोर गंभीर तौर पर घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना अहमर्स्ट स्ट्रीट स्थित कालेज के परित्याक्त हास्टल में घटी। यहां रिल्टू दास व कौस्तुभ दास नाम के दो किशोरो को बाल जैसा कुछ मिला और वह लोग इससे लेकर खेलने लगे कि जोरदार धमाका हुआ और दोनों खून से लथपथ होॆ गये। रिल्टू की हाथ की कलाई बम से उड़ गई है। घीायल किशोरो का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। घटना स्थल से पुलिस को 13 बम मिले हैं। पुलिस का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि यहां बम किन लोगों ने रखा है। लेकिन पुलिस यह मानकर चल रही है कि बम यहां अराजक तत्वों ने ही रखा होगा। मामले में किसी की गिरप्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तगड़ी थी कि पूरा कैंपस गूंज गया। बम की आवाज कालेज के पास वाले रास्ते से गुजरने वालों ने भी सुना। इस घटना को लेकर तमाम तरह की बातों का दौर भी शुरु हो गया है और घटना को राजनीति चश्में से भी देखने की कोसिश की जा रही है. बहरहाल देखना है कि कालेज में बम रखने वालों की गरदन तक पुलिस की हाथ जाती है कि नहीं।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •