अभी से होने लगे फूलों के आर्डर

गिफ्ट व फूलों के दुकानों में जमने लगी भीड़

जगदीश यादव

कोलकाता। flower1भले ही वैलेंटाइन डे में अभी कई दिन बचे है लेकिन महानगर कोलकाता में उपहार की दुकानों पर युवाओं की भीड़ लग रही है। युवाओं की भीड़ अपने प्यारे मित्र के लिए वैलेंटाइन डे पर देने के लिए अच्छा सा तोहफा खरीद रहे हैं। वहीं लेक मार्केट से लेकर न्यु मार्केट जैसे तमाम बाजारों में अभी से ही फूलों के गुलदस्तों के लिये आर्डरों की भार हो रही है। फूलों के दर में भारी उछाल आने से मोलभाव किये जा रहें हैं। फहार बेचने वालों की माने तो लाल, गुलाबी रंग के उपहारों की अच्छी रेंज हैं।flower3 इसमें गुलाब, कुशन, फोटोफ्रेम, बोतल, कॉफीमग, विंड चाइम, ज्वैलरी, डेकोरेटिव आइटम से लेकर क्रिस्टल कपल प्रमुख हैं, जो युवाओं के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। चॉकलेट बुके, चॉकलेट बंच भी युवाओं को बेहद लुभा रहा है। इन सभी में सबसे अधिक खास ऑडियो-वीडियो ग्रीटिंग कार्ड है, जिसे खोलते ही प्रेम की मधुर धुन सुनाई देती है। वैलेंटाइन के बाजार में हर साल की तरह इस साल भी ग्रीटिंग कार्ड्स की बहार है। 50 रुपये से लेकर 1 हजार की कीमत का ग्रीटिंग कार्ड है। ऑडियो-वीडियो इफैक्टस के ग्रीटिंग कार्ड हैं। 10 फोल्ड वाला 2 हजार रुपये कीमत का ग्रीटिंग कार्ड काफी पसंद किया जा रहा है। महंगा होने के कारण इसकी बिक्री कम है, लेकिन लोग पसंद कर रहे हैं। दिल के आकार के कार्ड में प्रेम संदेश लिखे हैं। इसमें मनचाही फोटो भी लगा सकते हैं। प्यार की धुन भी बजती है। गिफ्ट बेचने वाले महमूद ने बताया कि वैलेंटाइन डे के लिए युगल उपहार कस्टमाइज भी करा रहे हैं। कुशन, सॉफ्ट टॉय, पिलो, कवर्स, डायरी, पेन, फोटो फ्रेम, कॉफी मग, ज्वैलरी, अंगूठी, लॉकेट व बैंगल्स पर तस्वीरें प्रिंट कराकर उपहार देने की तैयारी में हैं। फूल बेचने वालों में एक दुकानदार करण धानुक ने बताया कि गुलाब फूलों की दुकान पर 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति पीस के अनुसार आर्डर किये जा रहें हैं। गुलाब के फूलों की बकेट, बुके व बंच 150 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आर्डर लिये जा रहें हैं।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •