आठ हजार यामा टैबलेट सहित एक गिरफ्तार

आतंकी संगठन से जुड़े होने की संभावना

म्यांमार से बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी

सिलीगुड़ी। राज्य में किस तरह से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है एक बार पिर इसका प्रमाण मिला।सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने देश में हो रहे नशीले पदार्थ यामा टेबलेट की तस्करी का सबसे बड़ा जखीरा जब्त किया है. कुल 8000 यामा टेबलेट जब्त किया गया है. एसएसबी की 63 बटालियन, मुख्यालय की जी टीम व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोलकाता की ओर से चलाये गये इस संयुक्त अभियान में एक तस्कर की गिरफ्तारी भी हुयी है. जिस पर किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़े होने का संदेह है.एसएसबी के इस अभियान से सिलीगुड़ी के हाकिम पाड़ा इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस का आरोप है कि एसएसबी ने बिना किसी अग्रिम जानकारी के शहर में अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से इस जखीरे पर निगरानी रखी जा रही थी. टेबलेट का यह जखीरा म्यामांर से सिलीगुड़ी के रास्ते बांग्लादेश के लिए रवाना किया गया था. जबकि यह जखीरा चीन से भेजने की पूरी संभावना जतायी जा रही है. काफी उच्च क्षमतावान टेबलेट का यह जकीरा तीन दिन पहले सिलीगुड़ी पहुंचा था. गुरूवार  दोपहर आरोपी युवक स्कूटी के डिक्की में लादकर अन्यत्र पहुंचाने के लिए निकला था. उसी दौरान शहर के हाकिमपाड़ा इलाके से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की संवेदनशीलता की वजह से एसएसबी ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस टेबलेट का इस्तेमाल अत्यंत दुर्लभ सीमा पर घात लगाए आतंकवादी उपयोग करते हैं. यामा का एक टेबलेट खाने के बाद 4 दिन पर व्यक्ति बिना खाये-पीये रह सकता है. इसके साथ ही शरीर की सहनशीलता की क्षमता भी काफी अधिक बढ़ जाती है. इसके उपयोग से आदमी खुंखार बन जाता है. गिरफ्तार आरोपी से एसएसबी व नारकोटिक्स विभाग पूछताछ कर रही है. यह एक तरह से काफी खतरनाक नशीला पदार्थ है. सएसबी के इस अभियान से हाकिमपाड़ा इलाके में बंदूक की नोक पर अपहरण की खबर फैल गयी. जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की सिलीगुड़ी थाने की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक एसएसबी आरोपी युवक को लेकर रवाना हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन से चार लोगों ने अचानक स्कूटी पर सवार युवक को घेर लिया और बंदूक की नोक पर उसे उठा ले गये. पूरा मामला समझने के बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि एसएसबी ने एक अभियान चलाकर एक युवक को गिरफ्तार किया है. हांलाकि एसएसबी की ओर से इस अभियान के संबंध में पुलिस को अग्रिम जानकारी नहीं दी गयी थी.

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •