‘एग्जाम वॉरियर्स’ की कोलकाता अंतरराष्ट्रीय मेले में धूम

कोलकाता। कहते हैं कि उपर वाला जब देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। देश की पीेम नरेंद्र मोदी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। जी हां अब एक लेखक के तौर पर महानगर कोलकाता में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बल्ले- बल्ले है। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को खूब पसंद किया जा रहा है. पीएम मोदी की इस पुस्तक को छात्र खूब खरीद रहे हैं. 2 दिनों में ही 500 से ज्यादा किताब बिक गई हैं. इस पुस्तक में पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के तरीके बताए हैं. कोलकाता में कंपनी के प्रबंधक एन रॉय चौधरी ने बताया कि यह पुस्तक लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. इनमें युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में ही इस पुस्तक की 500 से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं.पीएम मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स की कीमत 100 रुपये है. इस 100 रुपये की किताब पर पस्तक मेलों में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इससे छात्रों और भी कम कीमत में किताब मिल जा रही है. कम कीमत में इतनी अच्छी किताब देखकर पुस्तकप्रेमी इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. किताब ज्यादा बिकने का एक यह भी कारण भी है.पीएम मोदी ने इस पुस्तक में बच्चों को 25 तरीके बताए हैं. इन तरीकों से परीक्षा के दौरान तनाव कम को कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस किताब के जरिए पीएम मोदी ने परिजनों को भी बच्चों का बेहतर मार्गदर्शक बनने की सलाह दी है. इस किताब में उन्होंने बताया है कि परिजन कैसे अपने बच्चों के बेहतर मार्गदर्शक बन सकते हैं. किताब के जरिए पीएम मोदी ने बच्चों से उम्मीद लगाने की बजाए बच्चों को उनके सामर्थ्य के अनुसार स्वीकार करने के बारे में भी बताया है. इस पुस्तक का विमोचन रविवार को दिल्ली में किया गया था. दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुस्तक का विमोचन किया था. इस पुस्तक की बिक्री कई मेलों के स्टॉल पर हो रही है. पेंगुइन रेंडम हाउस ने इस किताब को प्रकाशित किया है.

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •