कोलकाता। अलीपुर सेंट्रल जेल में के एक सुरक्षाकर्मी के पास से गांजा मिलने से जहां जेल की सुरक्षा पर फिर एक बार सवाल खड़े हुए हैं वही मामले में सुरक्षाकर्मी नारायण भुईंया को गिरप्तार किया गया है। आज सुह जब जेल में चेकिंग की जा रही थी तभी नारायण के पास से चार पैकेट गांजा मिला। नारायण को तुरंत निलम्बित कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस सुरक्षाकर्मी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इसके पहले भी इस तरह से मादक पदार्थो को जेल में पहुंचाया है या नहीं, उसके साथ इस काम में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अलीपुर थाने की पुलिस ने अलीपुर सेंट्रल जेल में गांजा पहुंचाने वाले एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान देबू सेन के रूप में हुई । सेंट्रल जेल में गांजा पहुंचाने के दौरान उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके पास से 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों से घटना के बारे में बताया गया है कि अलीपुर सेंट्रल जेल प्रशासन को यह जानकारी मिली थी कि उन्हीं के बीच का कोई कर्मचारी जेल में मादक पदार्थो की सप्लाई करता है। इसके बाद जेल प्रशासन इस पर विशेष निगरानी रख रहा था। इसी बीच मंगलवार की दोपहर देबू को संदिग्ध हालत में कुछ ले जाते हुए देखा गया। उसे रोककर जब जांच की गई तो उसके पास से 150 ग्राम गांजा मिला। उसे जब्त कर देबू को अलीपुर थाने के हवाले कर दिया गया है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •