वसूली व पब्लिक से दुर्व्यवहार पर भी लगेगी रोक

कोलकाता। महानगर में कोलकाता पुलिस के सर्जेंट पुलिस अधिकारियों के बाद अब इस राज्य में आरपीएफ के जवानों की वर्दी में भी अब कैमरा लगेगा। इससे न सिर्फ कथित तौर आरपीएफ की वसूली बल्कि पब्लिक से दुर्व्यवहार पर भी रोक लगेगी। यही नहीं अगर नेता या फिर दबंग आरपीएफ के जवानों से दुर्व्यवहार करता है तो वह भी शिकंजे में आएगा। इसकी शुरुआत ट्रैफिक पुलिस से हो गयी है। वर्दी में लगने वाले बाडी कैमरे सबसे पहले फिलहाल आरपीएफ के स्काट टीम के वर्दी में लगेगें। अक्सर इन पर ट्रेनो में वसूली या फिर पब्लिक से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगता है। बाडी कैमरे से इसमें भी लगाम लगेगी यही नहीं पब्लिक का कोई व्यक्ति अगर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसकी पूरी गतिविधि भी कैमरे में कैद हो जाएगी। सफेदपोश भी वर्दी पर अपनी धाक नहीं जमा पाएंगे। इस कैमरे से जहां ईमानदार आरपीएफकर्मी को और मजबूती मिलेगी वहीं बेईमान नहीं सुधरे तो उनका राजफाश कर देगा। अक्सर देखा जाता है कि गलती करने वाला आदमी दूसरे पक्ष पर आरोप मढ़ता है। कौन सही-गलत है, इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं होता। इस कैमरे से ऐसा नहीं होगा। पूरी गतिविधि कैमरे में कैद होगी। किसी भी तरह की शिकायत या आरोप लगने पर रिकार्डिंग होती रहेगी। बाडी कैमरा हाई रेजोल्यूशन का होगा, जिसकी रिकार्डिंग एक सप्ताह तक मेमोरी में रहेगी। निर्धारित अवधि के बाद रिकार्डिग आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी, लेकिन उनका रिकार्ड पुलिसकर्मी अपने पास रखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी मदद ली जा सके।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •