जयदीप यादव
कोलकाता। ठण्ड की रात हो और ऐसे में किसी फुटपाथी बच्चे को अगर एक रैन बसेरा मिल जाये तो उसकी आंखों की चमक को देखकर लगता है कि उसे कोहिनूर मिल गया है। जी हां, हमेशा जरायम पेशा व माफियाओं के लिये खबरों में रहने वाले पोर्ट अंचल के गार्डेनरीच स्थित विलेजरोड के अजहर मोल्ला बागान में कोलकाता नगर निगम के एएमआईसी सम्सुज्जामांन अंसारी ने ग्राण्ड आर्गनाजेशन के ओपेन सेल्टर का उद्धघाटन किया। मीडिया क्रमियों से बात करते हुए ग्राण्ड आर्गनाजेशन की सचिव मीना खातून ने कहा कि मेरे सपनों को आज पंख मिल गया। फिलहाल इस रैन बसैरे में 25 अनाथ फुटपाथी बच्चों के रहने से लेकर सोने व खाने की हर तरह की व्यवस्था होगी। अपने रैन बसेरे में उक्त बच्चे अब चैन से रह सकेंगें । कोई इन्हें न तो दुत्कारेगा और न ही सतायेगा। लेकिन हमारी योजना है कि कम से कम एक सौ बच्चों की इस तरह की व्यवस्ता है। इस दौरान प्रोजेक्ट इंचार्ज फिरोज आलम व वरीय वकील प्रदीप जीयोराजिका सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •