कोलकाता। राज्य के उलबेड़िया लोकसभा और नोआपाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है। उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। 11 बजे तक उलबेड़िया में 31 फीसदी मतदान हुआ है जबकि नोआपाड़ा में 34 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। नोआपाड़ा की इस सीट पर तृणमूल उम्मीदवार सुनील सिंह और बीजेपी की ओर से संदीप बनर्जी है। इस चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों ही सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है। उलबेडिया के गंगारामपुर में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच संघर्ष की हुई है। इस घटना में दोनों पक्षों के कई समर्थकों के घायल होने की खबर है। हिंसा की स्थिति को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) को तैनात किया गया है। हिंसा के लिए दोनों दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। टीएमसी का आरोप है कि भाजपा के लोग वोट को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। वहीं भाजपा ने टीेमसी पर मतदाताओं को धमकाने-डराने का आरोप लगाया है। वहीं माकपा अपने पुराने गढ़ को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। उपचुनाव के परिणाम की घोषणा एक फरवरी को होगी। हावड़ा जिले के उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद और नॉर्थ 24 परगना जिले के नोआपाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष की मौत होने के बाद यहां चुनाव की स्थिती बनी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी अपनी पैठ बढ़ाने के लिए जोर-शोर से ताकत लगा रही है। इसमें दो राय नहीं है कि बीजेपी का वोट शेयरों में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं वामदल धीरे-धीरे अपने ही गढ़ में पिछड़ते जा रहे हैं। जबकि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी की लोकप्रियता चरम पर है और फिलहाल उनके आसपास भी कोई नहीं टिकता है।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •