1.5 करोड़ रुपए के सोना तस्करी में दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। राज्य में सोने की तस्करी जारी है। सिलीगुड़ी में अवैध रूप से लाए जा रहे सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने कामरूप एक्सप्रेस में 4.96 किलो वजन के सोने के बिस्कुटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया। निदेशालय को सूचना मिली थी कि दो लोग अवैध रूप से सोने की एक बड़ी खेप लेकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इन युवकों के पास से पकड़े गए सोने की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इससे पहले बुधवार को ही मध्य प्रदेश में भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने दो युवकों को 2.5 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई गई। जानकारी के मुताबिक मुंबई से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट से ये दो युवक भोपाल आए थे। एयरपोर्ट पर सामान की चेकिंग के दौरान इनके पास से यह सोना मिला। सोना पकड़े जाते ही सीआईएसएफ के जवानों ने इन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।आपको बता दें कि बीते शनिवार को असम के जोरहाट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने सोने की तस्‍करी का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों यात्रियों के पास से 14 सोने के बिस्‍कुट बरामद हुए, जिनका वजन 2365 ग्राम था। इनकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई गई। सीआईएसएफ ने दोनों यात्रियों को कस्‍टम पुलिस को सौंप दिया।जानकारी के मुताबिक जोरहाट एयरपोर्ट पर जब दोनों यात्री चेक-इन के दौरान डोर फ्रेम डिक्‍टेटर से गुजरे तो मशीन ने उनके शरीर में मेटल होने का संकेत दिया। सीआईएसएफ के जवानों ने फौरन उन्‍हें रोक लिया और जांच की। हालांकि शुरुआती जांच में उनके शरीर से कुछ नहीं मिला लेकिन जब हेंड मेटल डिक्‍टेटर से जब जांच की गई तो पता चला कि उनके शरीर के निचले हिस्‍से में सोने के बिस्‍किट हैं।
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •