बनाये कड़े रुटीन

कोलकाता। पंचायत चुनाव समय से पहले हो सकता है। पिछले कई चुनाव तृणमूल लगातार जीतती आई है। बावजूद इसके मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं इसलिए उन्होंने पार्टी के मंत्री-नेताओं के लिए सख्त रूटीन तय कर दिया है। इस रूटीन के मुताबिक तृणमूल के शीर्ष नेताओं को पार्टी मुख्यालय तृणमूल भवन नियमित रूप से जाना होगा। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों व आरोपों को सुनकर उन्हें निपटाना होगा।इसके साथ ही पार्टी में किस स्तर में कहां कौन सी समस्या है, उसे जानकर उनका भी समाधान करना होगा।ममता ने प्रत्येक सप्ताह सोमवार से लेकर रविवार तक कौन नेता कब तृणमूल भवन जाएगा, यह भी तय कर दिया है। सारधा कांड में फंसे मदन मित्र पिछले कुछ वर्षो से पार्टी में हाशिये पर चल रहे थे। उन्हें नए रूटीन में अहमियत दी गई है। अब मदन मित्र अन्य शीर्ष नेताओं के साथ सप्ताह में छह दिन तृणमूल भवन में बैठेंगे। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी पहले प्रत्येक बुधवार व शनिवार को तृणमूल भवन आकर 100 पत्र पढ़कर समस्याओं का समाधान करते थे। ममता का निर्देश है कि सुब्रत बाबू अब 200 पत्र पढ़ेंगे।पंचायत चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। इससे पहले पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में ममता ने पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को राज्य के लोगों के विकास का दायित्व लेने का निर्देश दिया था। कहां क्या काम हो रहा है, लोगों को किस तरह की सेवाएं मिल रही हैं, इसकी रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। इस बाबत उत्तर व दक्षिण बंगाल में जिला स्तर पर कमेटियों का भी गठन किया गया है। ममता जिला व गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने मे भी जुटी है। इस बारे में मदन मित्र से पूछे जाने पर उन्होंने कहा-मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं। मुझेे जो बोला जाएगा, वह करूंगा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •