कोलकाता । राज्य के एक बीडीओ ने अपने कर्तव्य का शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक नाबालिग लड़की को बाल विवाह के दंश से बचा लिया। बांग्लादेश की सीमा से सटे 24 उत्तरी परगना जिले के सीमावर्ती गांव में बीडीओ शांतनु घोष ने समय पर पहुंचते हुए बच्ची को बचा लिया।यह घटना जिले के बागडा इलाके में हुई। बीडीओ शांतनु घोष को बिएरा गांव में बाल विवाह की तैयारी होने की सूचना मिली। वह फौरन मौके के लिए रवाना हुए, लेकिन उनके आने की सूचना मिलते ही लड़की के पैरंट्स भी फरार हो गए। अधिकारी लगातार पीछा करते रहे और आखिरकार रात को उन्हें लड़की को बचाने में सफलता मिल ही गई। अधिकारी अपनी टीम के साथ लगातार सर्च ऑपरेशन में लगे रहे। सूचना मिलने पर मंदिर से लेकर बॉर्डर के इलाके तक पर अलर्ट कर दिया गया। हालांकि बाद में आरोपी परिजनों के जानने वाले एक पंचायत सदस्य से कड़ी पूछताछ में उसने सब जानकारी दे दी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •