कोलकाता। चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी दिल्ली के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के निर्णय पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी का समर्थन जताया. ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा यह “बहुत असंवैधानिक और नैसर्गिक है”आपको बता दें कि हाल ही में, आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद पर होने के कारण चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित करार दिया और रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी. ममता बनर्जी ने ट्वीट करके बताया कि यह बहुत “असंवैधानिक फैसला है. जनता के द्वारा चुनी गई सरकार के 20 विधायकों को कोई कैसे बिना दूसरा पक्ष सुने अयोग्य घोषित कर सकता है?” अपने ट्वीट में वह कहती हैं कि “किसी भी राजनीतिक बदले के लिए संविधान का गलत-गलत फायदा उठाना लोकतंत्र की हत्या है.”प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट ने भी अरविंद केजरीवाल को झटका दे दिया है. अभी अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह की कोई राहत मिलती दिखाई नही दे रही है. अब देखने वाली बात ये होती है कि, क्या अरविन्द केजरीवाल को उपचुनाव का सामना करना पड़ सकता है? ऐसे में उनकी साख पर क्या असर पड़ता है?

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •