सेना और सरकार को अस्थिर करने की योजना का खुलासा

सामने आया आतंकी कमांडर उसामा महमूद का वीडियो

आतंक के सिपाहसलारों की कश्मीर पर नापाक नजर

कोलकाता। आतंकी संगठन अल-कायदा देश के महानगर कोलकाता सहित कई जगहों पर आतंकी हमले की फिराक में है। इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी करके कश्मीर को जीतने की नई योजना का खुलासा किया है। वीडियों में कहा गया है कि कश्मीर जीतने के लिए उसे भारत के दूसरे शहरों में लड़ाई शुरू करनी होगी। आतंकवादी संगठन के कमांडर उसामा महमूद वीडियो में कह रहा है, ‘यदि कोलकाता, बेंगलुरु और नई दिल्ली पर हमला करें तो वे होश में आ जाएंगे और कश्मीर से अपनी पकड़ हल्की कर देंगे।  भारत ने 6 लाख सैनिकों को सिर्फ कश्मीर में पकड़ बनाए रखने के लिए तैनात कर रखा है।’ Alertमीडिया की कई खबरों के मुताबिक, महमूद ने कहा कि भारतीय सेना और हिंदू सरकार की शांतिपूर्ण दुनिया को ‘वार जोन’ में बदल दो। महमूद ने लोगों को लामबंद करते हुए कहा, जिहादी प्रयासों को उपमहाद्वीप में मजबूत करना होगा और पूरे क्षेत्र के मुस्लिमों को कश्मीर के साथ खड़ा रखना होगा।  अल कायदा का कारवां बढ़ रहा है। पाकिस्तान से आए ढ़ेरों मुजाहिद्दीन इसमें जुड़ रहे हैं और कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान सेना ऑपरेशन चला उन्हें जबरदस्ती रोक रही है. यह वीडियो आतंकियों के साथ एक इंटरव्यू में बनाया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले 2014 के नवम्बर माह में कोलकाता बंदरगाह पर आतंकवादी हमले की खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद नौसेना ने अपने दो युद्धपोतों को निकालकर बंगाल की खाड़ी में कहीं भेज दिया था। नौसेना के सूत्रों ने पुष्टि की थी कि आपरेशन गतिविधियों के तहत आईएनएस खुकरी और आईएनएस सुमित्रा को निकालकर बंगाल की खाड़ी में अज्ञात जगहों पर भेज दिया गया था। ये युद्धपोत नौसेना सप्ताह के समारोह के मद्देनजर  बंदरगाह आ गए थे।सूत्रों के अनुसार ये जहाज ऑपरेशन गतिविधियों के तहत बंदरगाह से निकाले गए थें। कुछ गुटों की आपसी बातचीत सुने जाने के बाद खुफिया विभाग ने संकेत दिए थें कि कोलकाता बंदरगाह पर आतंकवादी हमला हो सकता है।

 

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •