उग्र लोगों ने हलदिया में फुंका पुलिस का बुथ

कोलकाता। सिलीगुड़ी में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के 24 घंटे भी नहीं बिते थें कि अब मालदा जिले व हलदिया में तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में दो बाइक सवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मालदा जिले की घटना के बारे में इंगलिश बाजार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तेज रफ्तार से मे एक मोटरसाइकिल मालदा के इंगलिश बाजार इलाके में बैटरी चलित रिक्शा से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार को सिर में चोटें आईं, अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हादसे की वजह से रिक्शे पर से नियंत्रण हट गया, इससे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ दूसरी सडक़ दुर्घटना हबीबपुर जिले में हुई। इसमें बाइक सवार की मौत बाइक की एक मोटर वैन से टक्कर की वजह से हुई। यह हादसा ऋषिपुर क्रासिंग के पास हुआ। इसमें वैन के चार यात्री घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या हादसे के दौरान बाइक सवार के हेलमेट पहना था। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।’’ इधर सड़क पार करने के दौरान हलदिया-मेछेदा के 41 न. मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने एक राहगीर को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही उक्त राहगीर की मौत हो गई।इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा व लोगों ने पास ही के एक पुलिस बुठ में आग लगा दी व तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने आकार कठिनाई से स्थिती को काबू में किया।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •