चेन्नई / तिरुअनंतपुरम। तमिलनाडु, केरल सह पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान शांति के साथ जारी है। मतदाता मतदान के तहत तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों जयललिता और ओमन चांडी एवं उनके चिर प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: एम करुणानिधि और वीएस अच्युतानंदन के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। उक्त राज्यों में इस बार बहुकोणीय मुकाबला हो रहा है। तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में मतगणना 19 मई को होगी। पश्चिम बंगाल और असम सहित इन राज्यों में पिछले दो महीने से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। इन विधानसभा चुनावों को मिनी आम चुनाव माना जा रहा है। तमिलनाडु विधानसभा की 32 जिलों में 234 विधानसभा सीटें हैं लेकिन मतदान केवल 232 सीटों के लिए हो रहा है। अरावाकुरिची और तंजावुर विधानसभा सीटों के लिए 23 मई को मतदान होगा।लगभग 65000 मतदान केंद्रों पर करीब 5.50 करोड़ मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की व्यवस्था की गई है। इसमें मुख्यमंत्री जे जयललिता और द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि सहित 3700 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ के आस-पासल तैनात किए हैं।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •