नईदिल्ली।

पश्चिमी वायु कमान के कमांडरों का दो दिन का सम्‍मेलन  सुब्रतो पार्क में सम्‍पन्‍न हुआ। सम्‍मेलन में स्‍टेशन कमांडर तथा पश्चिमी वायु कमान मुख्‍यालय के अंतर्गत सभी वायु सेना स्‍टेशनों के एयर ऑफिसर कमांडिंग शामिल हुये। मुख्‍य अतिथि एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी, वायु सेना प्रमुख की अगवानी पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल एस.बी. देव, पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी ने की। वायु सेना प्रमुख मार्शल अरूप राहा को गॉर्ड ऑफ ऑर्नर दियाकमांडरों को संबोधित करते हुए वायु सेना प्रमुख मार्शल अरूप राहा ने सभी मंचों और हथियार प्रणालियों की क्षमता बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने विकास की आवश्‍यकता तथा अवसंरचना को उन्‍नत बनाये रखने और इसके अनुरूप मानव संसाधन के उपयोग की आवश्‍यकता को दोहराते हुए कहा कि इससे भविष्‍य के भारतीय वायु सेना के काम काज के लिए नई टैक्‍नोलॉजी शामिल करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने भविष्‍य की कार्रवाईयों में पश्चिमी वायु कमान को भारतीय वायु सेना का अग्रणी कमान बताया। उन्‍होंने पश्चिमी वायु कमान के एयरोस्‍पेस सुरक्षा प्रोत्‍साहन की सराहना की और फील्‍ड कमांडरों से सुरक्षित संचालन के लिए माहौल बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। उन्‍होंने हाल के दिनों में आई आपदाओं में मानवीय सहायता पहुंचाने और राहत प्रदान करने में पश्चिमी वायु कमान के योगदान की सराहना की। इन संचालनों में ऑपरेशन राहत, ऑपरेशन मैत्री, चेन्‍नई बाढ़, फिजी चक्रवात, हरियाणा आंदोलन, ऑपरेशन सोनम हैं। उन्‍होंने कहा कि इन योगदानों से भारतीय वायु सेना और देश को गर्व होता है। उन्‍होंने पोखरण में अग्नि क्षमता प्रदर्शन सहित भारतीय वायु सेना के हाल के अभ्‍यासों में पश्चिमी वायु कमान के प्रदर्शन की सराहना की। उन्‍होंने कमांडरों से कहा कि इन अभ्‍यासों के दौरान मिली सीख के अनुरूप अपनी योजनाओं को रूप दें, ताकि पश्चिमी वायु कमान की युद्ध क्षमता को बढ़ावा मिले। उन्‍होंने पठानकोट की घटना के बाद एयर बेस पोस्‍ट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऊंचे दर्जे की सतर्कता बरतने का विशेष उल्‍लेख किया।

वायु सेना प्रमुख के साथ एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए की अध्‍यक्ष श्रीमती लीली राहा भी थीं। उनकी अगवानी एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए (क्षेत्रीय) अध्‍यक्ष श्रीमती अंजना देव ने की। पश्चिमी वायु कमान के अंतर्गत स्‍टेशनों द्वारा चलाई गई सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा के बाद श्रीमती लीली राहा ने पश्चिमी वायु कमान की संगिनियों के साथ बातचीत भी की।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •