कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीना दिये जांच के निर्देश

कोलकाता। आखिर कर थाने में ठुमके लगाकर एक पुलिस अधिकारी को लेने के देने पड ही गये। ठुमके बाज पुलिस अधिकारी के खिलाफ विभागिय जां के निर्देश दिये गये हैं। राज्य के आसनसोल में एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस वाला थाने के अंदर हिंदी गाने पर डांस कर रहा है और सामने बैठी कुछ महिलाएं तालियां बजा रही हैं। मामला आसनसोल के हीरापुर पुलिस स्टेशन का है, वीडियो में दिखने वाले शख्स असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण सदन मंडल हैं, जो वर्दी पहनकर थाने में बेपरवाही से नाच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को थाने में मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने अपने मोबाइल से बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया।इस वायरल वीडियो के सामने आते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरनेट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। असनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के वक्त थाने में कोई बाहरी व्यक्ति भी तो उपस्थित नहीं था.मामले के सामने आने पर एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने कहा, “बंगाल पुलिस का आचरण और व्यवहार पुलिस रेग्युलेशन्स बंगाल, 1943 के अंतर्गत आता है। ऐसी घटनाओं से जनता के सामने पुलिस की छवि खराब होती है. ड्यूटी के दौरान पुलिसवालों को अनुशासन बरतने की आवश्यक्ता है।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •