अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप
चिकित्सा संस्थान में उग्र लोगों ने किया तोड़फोड़

कोलकाता। महानगर सहित राज्य भर के तमाम अस्पतालों द्वारा इलाज में तथा कथित में लापरवाही का मामला थम नहीं रहा है। इसी क्रम में रविवार को बड़ाबाजार स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पातल में एक मरीज टुम्पा रजक की इलाज में तथा कथित में लापरवाही के तहत मौत के बाग लोग उग्र हों गये व लोगों हंगामा बरपाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। बउबाजार की निवासी टुम्पा को बुखार की शिकायत के बाद उक्त अस्पताल में भर्ति किया गया था। आरोप है कि ठीक समय पर अस्पताल द्वारा मांगे गये रुपये जमा नहीं कराने पर महिला मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई।
आरोप है कि डेंगू से पीड़ित उक्त महिला मरीज के लिये अस्पतला द्वारा एक लाख रुपये का बजट उसके परिजनों को दिया गया था। आरोप है कि मरीज के घरवाले सही समय पर पैसा नहीं जमा कर सकें इसलिये मरीज के इलाज में लापरवाही की गई। घटना की खबर पाकर अस्पताल में जोड़ासाकू थाने की पुलिस पहुंची व स्थिती को काबू में किया। इस घटना के बाद अस्पताल में पुलिस तैनात की गई है और पुलिस घटना की जांच अपने स्तर पर कर रही है।। मामले पर जब मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पातल कार्रकारी महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने उक्त आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि टुम्पा के इलाज का बिल मात्र सात से आठ हजार रुपये ही हुआ है। एक लाख रुपये मांगने की बात हम सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। रही बात इलाज की तो  इलाज की हर प्रक्रिया को पूरी की गई व लापरवाही का सवाल ही नहीं उठता है। हम सेवा के लिये हैं लापरवाही के लिये नहीं।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •