दिवाकर दत्त
कोलकाता। बंगाल के लोग भेदभाव व जातपात को नहीं मानते हैं और वह लोग किसी को बहकावें में नहीं आ सकते हैं। उक्त बात आज राज्य के राहत आपदा मामलों के मंत्री जावेद खान ने कही। वह महानगर कोलकाता में तृणमूल अल्प संख्यक सेल के एक कार्यक्रम में बोल रहे थें। जावेद खान ने कहा कि सभी जानते हैं कि 1992 के दंगे के समय मटियाबुर्ज व राजाबाजार जैसे जगहों पर लोगों का साथ कोई खड़ा था तो वह थी ममता बनर्जी। कारण सीएम ममता बनर्जी जातपात को नहीं मानती हैं । जावेद खान ने कहा कि मेरा मानना है कि बंगाल की एकता व आखण्डता को कोई हिला नहीं सकता और न ही तोड़ सकता है। खान ने कहा कि बीजेपी चाहे जितना कोशिश कर ले लेकिन वह इरादों में कामयाब नहीं होगी। तृणमूल अल्प संख्यक सेल के एक कार्यक्रम में इस बात पर भी चर्चा की गई कि किस तरह से 6 दिसम्बर को संहति दिवस मानते हुए राज्य में शांति को कायम रखना है । इस दौरान मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला, पार्षद वैश्वनर चटर्जी, सेल की चेयर पर्सन मारीया फर्नांडिस सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •