24 घंटे में अगलगी की दुसरी घटना

शंकर हलदर
कोलकाता।

फोटो-शंकर हलदर

डोमजूड़ में अगलगी की घटना के 24 घंटे भी नहीं बिते थें कि फिर महानगर कोलकाता में भीषण अगलगी की घटना घटी। पुलिस व दमकल सूत्रों ने बताया कि देर रात को टेंगरा स्थित जूते की एक कारखाने में आग लग गई। 11, टेंगरा रोड में लगी आग पर दमकल की 15 इंजनों द्वारा लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू तो पा लिया गया लेकिन तबतक कारखाना जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल देर से पहुंची जिसके कारण आग भीषण हुई। वहीं दमकल का कहना है कि संकरे रास्ते व गह के कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। ज्ञात हो कि उक्त घटना से कुछ घंटे पहले ही हावड़ा के डोमजूड ब्लाक के अंकुरहाट इलाके में आज एक जूता कारखाने की आग में तीन लोग जिन्दा जल गये। अगलगी की इस घटना में मृत लोगों में एक बच्च समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया है अौर इसके कारणाें का भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि कारखाने में अग्निरोधी उपायो की अनदेखी की गई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •