थम नहीं रहा है पद्मावती पर विवादों के सिलसिला

कोलकाता। फिल्म पद्मावती को लेकर देश के कई राज्यों में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म पद्मावती का समर्थन करने वाली राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाक काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये देने के ऐलान करने का मामला सामने आया है। बता दें कि फिल्म के निर्देशक संजय लीली भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटकर लाने वालों को ईनाम देने की बात कही गई थी। अब इसके बाद पद्मावती का समर्थन करने वाली ममता बनर्जी की नाक काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान एक राजपूत ने किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के शामली जिले में एक राजपूत नेता ने घोषणा की है कि अगर कोई पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की नाक और कान काटकर लाएगा तो उसे एक करोड़ रुपये ईनाम दिया जाएगा। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर मचे बवाल के बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि उनका राज्य फिल्म और उसके कलाकारों का स्वागत करने के लिए तैयार है। बंगाल को इस फिल्म का प्रदर्शन करने में गर्व होगा जबकि दूसरे राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सीएम ममता बनर्जी के इस बायन का राजपूत समाज ने विरोध किया है। राजपूत युवा के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि जो ममता बनर्जी की नाक और कान काटकर लाएगा उसका राजपूत समुदाय सम्मान करेगा। उसे एक करोड़ का ईनाम दिया जाएगा। खबर के लिके जाने तक मामले पर सीएम ममता बन्रजी की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया था।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •