महानगर के कई इलाके खुफिया एजेंसियों की रडार पर

जगदीश यादव
कोलकाता। महानगर कोलकाता से मात्र 36 घंटे के मध्य ही कुल चार आतंकियों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर जहां सवाल खड़े कर दिये है वहीं इन गिफ्तारियों के मद्देनजर एक बार फिर कहा जा रहा है कि यह राज्य आतंकियों का पनाहगार बन चुका है। उक्त गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हों गये है और राज्य के कई जिलों के साथ ही पोर्ट अंचल सहित मटियाबुर्ज, गार्डेनरीच, तपसिया, तिलजला, हावड़ा के कई क्षेत्र अब खुफिया एजेंसियों की रडार पर है। वैसे तमाम जगहों पर छापेमारी का क्रम भी खबरे के लिखे जाने तक जारी था। इस राज्य में अलकायदा ही नहीं बरन आतंकी समूह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएबी) भी सक्रिय हो है। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य की सरकार को चेतावनी काफी पहले ही दे दी है। उक्त आतंकी संगठन अपना फोकस पश्चिम बंगाल की तरफ कर रहे हैं और बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की को अंजाम दे तो हैरत नहीं होगी। आतंकी राज्य में चोरी-छुपे घुस आए हैं और नदिया, मुर्शीदाबाद, बीरभूम और उत्तरी 24 परगना जैसे जिलों में अधिक सक्रिय हैं। आज गिरफ्तार किये गये आतंकी शहादत हुसैन उर्फ बाबू ने एसटीएफ को को बताया है कि राज्य में अलकायदा के 20 से 25 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। आतंकियों के उक्त राज उजागर होने के बाद पुलिस व एसटीएफ ही नहीं बरन खुफिया एजेंसियों व राज्य के गृह मंत्रालय के अधिकारियों की चिंता बढ गई है। मिली जानकारी को सही माने तो भारत व बांग्लादेश में आतंकी गतिविधियां चलानेवाले कई संगठन पश्चिम बंगाल को ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल की सीमा आतंकियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। कहा जा रहा है कि यह विभिन्न आतंकी संगठन बंगाल को अपना एक सुरक्षित कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल कर रहें हैं। आतंकी संगठन और पाक एजेंसी आइएसएई राज्य सहित बांग्लादेश में बेरोजगारी की स्थिति का लाभ उठाते हुए अपने एजेंटों के माध्यम नीरिह युकों को बरगला रही है।इनकी नजर युवाओं या फिर अच्छे स्कूलों में बढ़नेवाले छात्रों पर अधिक होती है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को आसानी से अपनी ग्रुप में शामिल करते हैं। वैसे इस बात का प्रमाण भी इससे मिलता है कि गिरफ्तार किये आतंकी शमशाद मित्रा और रियाजुल इस्लाम उर्फ रियाज महानगर के कई नामी स्कूलों की रेकी करने के साथ इनमें घुसपैठ की फिराक में था ताकी यहां पड़ने वाले एक वर्ग के छात्रों को बरगला कर अपने काम पर लगा सके।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •