राज्य में पाक कलाकारों का भी होगा स्वागत

कोलकाता। फिल्म ‘पद्मावती’ पर देश भर में कोहराम मचा हुआ है और फिल्म की रिलीज अटक गई है।जबकि राजस्थान में एक व्यक्ति की लाश ने भी इस विरोध को खूनी रंग दे दिया है तो दूसरी ओर राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म की रिलीज पर बहुत बड़ी बयान दिया है। सीएम के इस बयान से तनातनी बढ़ सकती है। ममता बनर्जी ने कहा है कि भंसाली की फिल्म को भले ही दूसरे राज्यों में जगह ना मिले लेकिन बंगाल में फिल्म रिलीज होगी और हमें लगता है कि भंसाली की फिल्म देखने के बाद लोगों को उन पर काफी गर्व होगा। बंगाल हमेशा उनका स्वागत करेगा, वे यहां अपना प्रीमियर कर सकते हैं, बंगाल तो पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों के लिए भी खुला है, रचनात्मक लोगों की कोई सीमा नहीं होती है और कला को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। बंगाल की सीएम ने ये बात एक मीडिया के कार्यक्रम में कही। वो इससे पहले भी ट्वीट के जरिए फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध करने वालों को लताड़ लगा चुकी हैं। ममता ने पद्मावती फिल्म के खिलाफ विरोध की पूरी घटना को ‘सुपर इमरजेंसी’ का नाम दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘पद्मावती’ विवाद दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों की ओर से अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने की सोची-समझी साजिश है, ये तो सुपर एजेंसी है, पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज नहीं हो रही मालूम हो कि फिल्म के विरोध को देखते हुए अब फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज नहीं हो रही है, फिल्म का विरोध करने वाले करणी सेना के चीफ का कहना है कि फिल्म में राजपूत रानी की गलत छवि पेश की गई है। दीपिका एक नाचने वाली है। अगर फिल्म को रिलीज किया गया तो हम सिनेमाघर जला देंगे। पद्मावती को लेकर देशभर में कई जगह राजपूत संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं फिल्म पद्मावती का विरोध महानगर कोलकाता में भी लगातार जारी है। मेट्रो चैनल के पास बुधवार को भी भरतीय क्षत्रिय समाज सहित कई संगठनों व हिंदु समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर उक्त फिल्म को रोकने की मांग के तहत नारेबाजी की।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •