बंगाल से हो रही है बिहार में शराब सप्लाई

कोलकाता/लखीसराय। बिहार में शराब बंदी के कारण वहां के व्यापक संख्या में शराबियों को शराब से अलग होकर रहना तकलीफदेह साबित हो रहा है। ऐसे में शराबियों का एक वर्ग ऐसा भी है जो किसी भी किमत में शराब चाहता है। ऐसे में शराब की तस्करी कई तरीकों से की जा रही है। इसी क्रम मे लखीसराय में जीआरपी ने हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया है।  रेल पुलिस ने इस संबंध में बेगूसराय के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन में 70 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहा था।  गिरफ्तार युवक ने पुलिस को  बताया कि वह झारखंड के देवघर से शराब खरीदकर बेगूसराय में बेचने के के लिये ले जा रहा था। पता चला है कि कोलकाता समेत पूरे बंगाल से कई स्तर पर शराब की तस्करी यकायक बढ़ गई है। रेलवे के जीआरपी थानाध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी दी है कि एसपी के निर्देश पर इन स्टेशनों पर पूरी तरह कड़ी चेकिंग की जा रही है। झारखंड से शराब लाकर  बिहार में ऊंची कीमत पर बेचने के लिये इन दिनों ट्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जीआरपी के मुताबिक स्टेशनों और गुजरने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। बहरहाल देखना है कि बंगाल की पुलिस बिहार की पुलिस को शराबबंदी में किस तरह का सहयोग देती है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •