फिर ताजा हुई रॉबिन्सन स्ट्रीट कंकाल कांड की याद
पड़ोसियों से जानकारी के बाद पुलिस ने शव बरामद किया

कोलकाता। रॉबिन्सन स्ट्रीट कंकाल कांड की याद एक बार फिर ताजा हो गई जब महानगर कोलकाता से सटे साल्टलेक के एक मकान में एक युवक अपनी मां के शव के साथ तीन दिन रहा। उक्त मामले की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी सनसनी फैलने के साथ ही तमाम तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरु हो गया। उक्त युवक के पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने आकर घर का दरवाजा तोड़ा और एक महिला रंजना मुखर्जी की सड़ी लाश बरामद की। रंजना के शव से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने रंजना के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के अनुसार वहीं घर पर मृतका बेटा अपनी मां के शव के पास ही बैठा था। करुणामयी हाुसिंग इस्टेट अवासन में रहने वाली रंजाना को लोग कई दिनों से नही देख पा रहें थें। वह यहां अपने बेटे इंद्रनील मुखर्जी के साथ रहती थी। पुलिस इंद्रनील मुखर्जी से पूछताछ कर रही है। इंद्रनील की बातो से पुलिस को लग रहा है कि वह मानसिक तौर पर बीमार है। उसने पुलिस को बताया कि वह पेसे से मीडियाकर्मी है। उसे काम के दबाव के कारण समय नही मिला कि व मां की मौत की जानकारी किसी को दे सके। इंद्रनील की बातों में कहीं भी पुलिस को नहीं लग रहा है कि वह मानसिक तौर पर स्वस्थ्य है। फिलहाल पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि रंजना की मौत किन कारणों से हुई है। वही पुलिस ने इस बात से भी इंकार नहीं किया है कि रंजना की मौत में उसके बेटे का हाथ नही है। फिलहाल पुलिस कई स्तर पर मामले की जांच कर रही है। मृतका के पड़ोसिया का कहना है कि रंजना आर्थिक तौर पर अभाव की शिकार थी और उसके बेटे का पता नहीं की वह कोई काम भी करता है या नहीं। दोनों की स्थिती रहस्यमयी ही थी। ज्ञात रहे कि वाटगंज के रॉबिन्सन स्ट्रीट इलाके में रहने वाले 44 साल के पार्थ दे ने अपने आशियाने को मौत की कोठरी में तब्दील कर दिया था। छानबीन के सिलसिले में पुलिस ने जब पार्थ के फ्लैट में छापा मारा तो वहां उसे न केवल 77 साल के व्‍यक्ति का जला हुआ शव मिला, बल्कि बेडरूम से भी एक कंकालनुमा लाश बरामद हुई। बाद में वाटगंज स्थित उसके फ्लैट के बाथरूम में अधजली हालत में पार्थ दे मृत पाया गया। प्राथमिक जांच व मौके पर मिले साक्ष्यों से पुलिस का अनुमान था कि पार्थ ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •