पीड़िता व उसके परिजनों को मिल रही है धमकियां

राज्यपाल ने दिया इंसाफ मिलने का अश्वासन

जगदीश यादव

कोलकाता। एसिड हमलों की शिकार हुई महलाओं पर क्या गुजरती है यह तो कोई पीड़ता व उसके परिजन ही जानते है। लेकिन ऐसे में अगर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी व व्यवस्था के मिली भगत से पीड़िता व उसके घरवालों को आतंक के साये में जीना पड़े तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये शर्मशार होने की बात है। लेकिन कहते है न कि इस जहां में मारने वाले है तो बचाने वाले भी हैं। ऐसे में नामांकित लोकसभा सांसद जार्ज बेकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिला और बरूईपुर निवासी एसिड हमले की पीड़िता को न्याय एवं पुलिस उत्पीड़न से बचाने की मांग की। इस दौरान पूरे मामले की जानकारी राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को राजभवन में जाकर दी गई। राज्यपाल से मिलने के बाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल भाजपा ट्रेडर्स सेल के दक्षिण शहरतलीय के संयोजक आदित्य पांडेय ने मीडिया कर्मियों को बताया कि इसी साल विगत फरवरी महीने में चलती ट्रेन में बरूईपुर के स्वरूप हलदर ने एक ईसाई महिला पर एसिड फेंका था । उक्त घटना में महिला की एक आंख जहां पूर्ण रूप से नष्ट हो गई थी वही शरीर झुलस गया था। लेकिन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात तो दूर आरोपी स्थानीय तृणमूल के नेताओं व पुलिस के मिलीभगत से पीड़िता महिला के ही परिवार को प्रतिदिन धमकियां देकर मानसिक तौर पर उत्पीड़न कर रहा था। ऐसे में हमे बाध्य होकर राज्यपाल की शरण में न्याय के लिये आना पड़ा।  प्रतिनिधि मंडल द्वारा पीड़िता व उसके परिवार को न्याय मिल सके इसके लिये राज्यपाल से न्याय की गुहार लगायी गई और पुलिस द्वारा एक असहाय महिला को परेशान न किया जाये इस पर कार्रवाई की मांग की । आरोप है कि पीड़िता महिला को लगातार मानसिक और उसके परिजनों को झूठे मुकदमों में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इधर सांसद जार्ज बेकर ने कहा कि बरूईपुर पुलिस द्वारा एक पीड़िता जो जो विशेषकर ईसाई समाज की है उसे व एवं उसके परिवार को झूठे केस में फंसाना व उत्पीड़न पर व्यवस्था कार्रवाई करे। वही सांसद ने इस राज्य में ईसाई  समाज की महिलाओं की सुरक्षा की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रयास कर केन्द्र सरकार द्वारा एसिड पीड़िता को आर्थिक सहायता देने सम्बंधी प्रावधान की फाइल भिजवाई पर उसे भी राज्य सरकार ने रोक रखा है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि महिला को आर्थिक सहायता मिलने की फौरी व्यवस्था अविलंब हो ।उन्होंने कहा कि एसिड फेंकने कि घटना मानव समाज पर एक कलंक है लेकिन राज्य सरकार व पुलिस पीड़िता व उसके परिवार को सहायता देने के प्रति उदासीन ही है। बहरहाल राज्यपाल ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा ट्रेडर्स सेल के राज्य संयोजक सुधीर पांडेय, पंकज केडिया, कौशल मिश्रा, आशा दास, राहुल सिंह एवम् पीड़िता के माता-पिता भी शामिल रहें । ज्ञात रहे कि 13 फरवरी की रात डायमंड हार्बर लाइन पर ट्रेन से यात्रा के दौरान बरुईपुर और कल्याणपुर स्टेशन के बीच तकरीबन 10.30 बजे घटी थी। आरोपी स्वरूप हल्दर बरुईपुर के कल्याणपुर एरिया में प्रमोटर है और पीड़िता के घर के नजदीक ही रहता है।

 

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •