कोलकाता/हावड़ा। उत्तर भारत विशेषकर दिल्ली व उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्र में छाए घने कोहरे की वजह से पूर्वतट रेलवे से आने-जाने वाली ट्रेनों की समयबद्धता पर प्रतिकूल प्रभाव पडा है। कई अहम ट्रेनों जैसे राजधानी, दुरंतो, संपर्क क्रांति, पुरुषोत्तम, उत्कल, नंदनकानन, हीराकुद एक्सप्रेस की समय-सारणी व पथ बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार डाउन कालका-हावड़ा मेल 6 घंटा, साढ़े 6 घंटा देर की शिकार डाउन अमृतसर मेल हुई है तो वहीं डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस 13 घंटा, डाउन तूफान 15 घंटा, ढउन पूर्वा एक्सप्रेस 8 घंटा, ढाउन जोधपुर एक्सप्रेस 13 घंटा तो डाउन नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 40 मीनट देर का शिकार हुई।  ऐसे में पूर्वतट रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए यात्रा शुरू करने से पहले 139 पर ट्रेन की समय-सारणी का पता लगा लेने की अपील की है। तय समय से इतर आने वाली ट्रेनों के संबंध में पूर्वतट रेलवे ने अपने कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है। रेलवे की ओर से इस मौसम में ट्रेनों के परिचालन की चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। इसके तहत जोन व मंडलों में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। साथ ही चालकों व गार्ड को निर्देश दिया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता सुनिश्चित करते हुए कुहासे के दौरान ट्रेन की गति नियंत्रित रखें। कहा गया है कि घने कुहासे वाले इलाकों में ओएचइ मास्ट के साथ ही व्यस्त यातायात वाले मार्ग पर संवेदनशील क्षेत्रों में चालकों के लिए चमकीली व फ्लोरोसेंट पट्टियां लगायी जा रही हैं, ताकि उन्हें घने कुहासे में भी सिग्नल से पहले उसकी जानकारी मिले। इसके अलावा यात्रियों की संरक्षा के लिए स्टेशन कर्मचारियों, लोको-पायलट व गार्ड को कुहासे के दौरान सुरक्षित ट्रेन के लिए विशेष परामर्श मुहैया कराया जा रहा है। उन्हें निर्धारित तय-सीमा के भीतर ट्रेन चलाने व पिछली गाड़ी के बारे में सूचित करने के लिए फ्लैशर लैंप का उपयोग करने को कहा गया है। इसके अलावा ट्रेन चालकों को समीपवर्ती गेटमैन व सड़क उपयोगकर्ताओं को पास आ रही ट्रेन के बारे में नियमित रूप से सीटी बजा कर सचेत करने निर्देश दिया गया है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •