दिल्ली का वोटर बनने के लिये किया आवेदन

कोलकाता। जब से मुकुल राय ने भाजपा का दमान क्या पकड़ा है उन्हे तमाम परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। भाजपा के नवोदित नेता मुकुल राय ने कहा कि वह अपने फोनों की कथित टैपिंग को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल राय हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय में मामला दायर करेंगे। उन्होंने कहा, मैं किसी से भी फोन पर बात नहीं कर पा रहा हूं। मेरे सभी फोन की टैपिंग की जा रही है। यह अवैध है और मैं अपनी शिकायत के साथ अदालत जाऊंगा और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसमें पक्ष बनाउंगा।’’ राय ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस हर संवैधानिक निकाय का दमन कर रही है और उन पर दबाव डाल रही है।’’ उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने दिल्ली से मतदाता बनने का फैसला किया क्योंकि इससे वह पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकेंगे।लंबे समय से पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में रहने के बाद राय ने अब दिल्ली से मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा, मैं अधिकतर समय दिल्ली में रहता हूं, इसलिए मैंने महसूस किया कि मुझे अपना मतदाता पहचान पत्र बदल लेना चाहिए और दिल्ली का मतदाता बन जाना चाहिए।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •