लारी ने पायलट कार को सामने से मारी टक्कर

राहगीर महिला व पुलिस समेत सात लोग घायल

अमितेश ओझा
कोलकाता/पूर्व मेदिनीपुर।shubhendu adhikari.jpg2 मंगालवार के दिन अमंल होते बचा। एक सड़क हादसे में राज्य के परिवहनमंत्री शुभेन्दु अधिकारी तो बाल बाल बच गये लेकिन इस दुर्घटना में पांच पुलिस कर्मी समेत कुल सात लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने बताया कि घटना पूर्व मेदिनीपुर नंदकुमार स्थित 116 राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह लगभग 11.30 बजे घटी। तेज रफ्तार में आ रही एक लारी ने सामने से मंत्री के पायलट कार को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के होस फाख्ता हों गये और फिर घटना स्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे व कुल घायल सात लोगों को अस्पताल भेजा गया।  पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली लारी को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि जो पायलट कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है ठीक उसके पीछे ही राज्य के परिवहनमंत्री शुभेन्दु अधिकारी एक वाहन में थें। परिवहनमंत्री सैंथिया से एक कार्यक्रम में भाग लेकर कोलकाता आ रहें थें । दुर्घटना में एक राहगीर महिला भी घायल हुई है।प्राथमिक जांच में कहा जा रहा है कि राहगीर महिला गलत तरीके से रास्ता पार कर रही थी। उसे बचाने के चक्कर में लारी के चालक का नियंत्रण खो गया और लारी मंत्री के फायलट कार से जा लड़ी। घटना में पायलट कार व लारी दोनो बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वैसे उक्त मामले की जांच की जा रही कि यह यह महज एक हादसा है या फिर कुछ औऱ। हादसे में लारी चालक भी घायल हुआ है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •