मुकुल करेगे गुजरात में भाजपा का प्रचार

कोलकाता। हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में डेरा डाल रखा है। यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी और उनके लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है, इसलिए अमित शाह गुजरात में नई रणनीति के साथ वहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा कर रहे हैं। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष गुजरात विधान सभा चुनाव में हर बूथ पर हर मतदाता से संपर्क करना चाह रहे हैं। ऐसे में शाह चाहते है कि बंगाल भी भाजपा की मुट्ठी में हो। मिली जानकारी पर भरोसा करे तो गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अमित शाह मुकुल राय से मिले और कुछ देर तक इनके बीच में बात हुई। लेकिन उक्त बात किस विषय में बात हुई यह दावे के साथ नही कहा जा सकता है। लेकिन कहा जा रहा है कि शाह व मुकुल राय के बीच बंगाल के मुद्दे पर ही बात हुई है कि किस तरह से भाजपा प्रदेश में सत्ताधारी सरकार को जवाब दे। लेकिन बताया जा रहा है कि राय गुजरात में भाजपा का प्रचार करेगें। बता दें कि इससे पहले मुकुल राय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ही नही रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात कर चुके है।सच तो यह है कि  अमित साह व मुकुल राय की गुफ्तगू से  प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया है और विरोधी खेमा इसे हल्के में नही ले सकती है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी जड़ें जमाने की कोशिशों में जुटी है कभी ममता के दाहिना हाथ कहे जाने वाले मुकुल राय को लेकर बंगाल की सत्ताधारी सरकार पर निशाना साध रही है। बहरहाल भाजपा में राय का सफर आसान नहीं है । कारण वह कई तरफ से घिरे हुए हैं। एक तो मुकुल राय की परेशानियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के बाद अब नाकतला उदय संघ मुकुल राय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमक दी गई है। दक्षिण कोलकाता के इस प्रसिद्ध क्लब द्वारा आज एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टी करते हुए उक्त बात की जानकारी दी गई है। कारण  मुकुल राय ने शुक्रवार को भाजपा की सभी में आरोप लगाते हुए कहा था कि , नाकतला उदयन संघ को आईकोर, एमपीएस, विजियर और प्रयाग जैसे चिटफंड कंपनियों का विज्ञापन मिला था। मुकुल राय ने कहा कि और वर्तमान में इस पूजा कमेटी के महा सचिव पार्थ चट्टोपाध्याय जब राज्य के उद्योग मंत्री थें तब उक्त विज्ञापनों को उन्होंने कमेटी को दिलवाया था। इससे पता चलता है कि इनलोगों का चिटफंड कंपनियों के साथ क्या रिश्ता रहा होगा। वही दुसरी ओर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी मुकुल राय के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं। खबरों मिली जानकारी पर भरोसा करें तो अभिषेक बनर्जी राय को कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी में हैं। वहीं खबरों की माने तो प्रदेश भाजपा में भी राय को लेकर तमाम लोगों की बेचैनी बढ गई है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •